Condolence Message in Hindi | शोक संदेश और श्रद्धांजलि मेसेज

Condolence Message in Hindi: यदि देखा जाए तो इस पृथ्वी ग्रह पर सबसे बड़ा सच यह है कि जिस जीव ने इस ग्रह पर जन्म लिया है उसे जीव की मृत्यु निश्चित हैं | यही थ्योरी मनुष्य पर भी लागू होती है जब मनुष्य इस दुनिया में आता है उसे मनुष्य को अपने समय को पूरा करके इस पृथ्वी से जाना भी होता है|

लेकिन जब तक मानव पृथ्वी ग्रह पर अपना जीवन व्यतीत करता है तब तक बहुत सारे नए रिश्ते बना लेता है और बिगाड़ भी लेता है | हालांकि असली रिश्तो की पहचान मनुष्य के तब होती है तब वह इस दुनिया को छोड़कर चला जाता है|

क्योंकि जब मनुष्य इस दुनिया को छोड़ता है तब कितने दुनिया वाले उसे व्यक्ति के देहांत या मृत्यु पर बेहद अफसोस करते हैं | हालांकि किसी भी व्यक्ति का शोक समाचार किसी भी व्यक्ति के लिए बड़ा ही दुखद समाचार माना जाता है|

प्राचीन काल से ही इस दुनिया में जिस मनुष्य ने जन्म लिया है उसे व्यक्ति की मृत्यु निश्चित होती है | मनुष्य अपने इस छोटे से जीवन में बहुत सारे परिवार रिश्तेदार बना लेता है | लेकिन जब मनुष्य का जीवनकाल पूरा हो जाता है तब उसे व्यक्ति के मृत्यु पर रिश्तेदार तथा परिजन बेहद अफसोस जताते हैं|

दुनिया में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जब वह इस दुनिया से जाता है तब उसे व्यक्ति को लेकर अधिकतर व्यक्ति बहुत ज्यादा परेशान होने लगते हैं चाहे वह व्यक्ति किसी भी प्रकार का क्यों ना हो | क्योंकि इस दुनिया में हर व्यक्ति को किसी न किसी से जुड़ाव जरूर होता है|

आपने अपनी किताबों में कई बार पढ़ा होगा कि जब महात्मा गांधी जी को नाथूराम गोडसे जी के द्वारा मर गया था तब उसे समय गांधी जी को लेकर पूरे भारत देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी | लेकिन बहुत सारे ऐसे भी चाहने वाले थे जो चाहकर भी वहां तक पहुंच नहीं पाए|

Condolence Message in Hindi
Condolence Message in Hindi

लेकिन ऐसी दुख की घड़ी में हम शोक संदेश तथा श्रद्धांजलि मैसेज की सहायता से परिजन के परिवार वालों को इस दुख की घड़ी में साथ देने का एहसास कर सकते हैं | क्योंकि ऐसी घड़ी में अधिकतर लोग परिजनों के परिवार वालों का हर व्यक्ति साथ दे देता है|

आज हम आपको इस लेख में शोक संदेश तथा श्रद्धांजलि मेसेज किस प्रकार के द्वारा लिखा जाता है यह विस्तार के साथ बांटने वाले हैं ताकि आप हमारे इसलिए से कोई भी शोक संदेश प्राप्त करके परिजनों के परिवार वालों को दिलासा दे सकें|

शोक संदेश और श्रद्धांजलि मेसेज | Condolence And Tribute Messages

जब इस दुनिया में किसी नए मानव जाति का जन्म होता है तब उसे पाल को लेकर परिवार में एक खुशी की लहर दौड़ पड़ती है | लेकिन जब कोई व्यक्ति अपने परिवार को छोड़कर दुनिया को अलविदा कहता है उसे परिवार में उतनी ही दुख की भावना आ जाती है|

जब किसी व्यक्ति के पड़ोसी, रिश्तेदार, पारिवारिक सदस्य, मित्र या कोई पुराना साथी इस दुनिया को अलविदा कह देता है उसे व्यक्ति इस खबर को लेकर अधिकतर व्यक्ति बहुत ज्यादा दुखी होने लगते हैं हालांकि ऐसे दुख की घड़ी में हमें उसे परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहिए|

लेकिन बहुत सारी परिस्थितियों को लेकर व्यक्ति उसे परिवार के साथ खड़ा नहीं हो पता है क्योंकि इस जीवन में व्यक्ति बहुत ज्यादा अपने काम को लेकर बिजी हो चुका है | लेकिन ऐसी स्थिति में व्यक्ति अपने द्वारा सोशल मीडिया के जरिए दुखद संदेश या श्रद्धांजलि मैसेज भेज कर अपनी उपस्थिति का एहसास परिवार को कर सकता है|

निधन पर शोक संदेश किस प्रकार से लिखा जाता है?

  • जब आप किसी अपने करीबी व्यक्ति को शोक संदेश भेजना चाहते हैं | उन्हें आप सामान्य रूप से संबोधित करने की कोशिश करें | यदि वह व्यक्ति आपसे उम्र में बड़ा है तो आप उन्हें श्रीमान जी लेकिन यदि वह व्यक्ति आपसे उम्र में छोटा है तो आप डिअर या प्रिय इत्यादि का उपयोग कर सकते हैं|
  • उसे परिवार के व्यक्ति के जाने से आपको कितना बड़ा दुख हुआ है आपको अपना दुख शब्दों के माध्यम से पूरी तरह व्यक्त करने की कोशिश करनी है आपको यह भी बताना है कि आपको यह दुख संदेश कहां से प्राप्त हुआ है|
  • परिवार के जिस व्यक्ति का निधन हुआ है उस व्यक्ति के साथ आपके कितने गरीबी रिश्ते थे आप शब्दों के जरिए बयान कर सकते हैं और उसे व्यक्ति के साथ बिताए कुछ लम्हे आप शब्दों के जरिए बयान कर सकते हैं|
  • आपके द्वारा जिस व्यक्ति को यह मैसेज भेजा जा रहा है उसे व्यक्ति को इस बात का एहसास जरूर दिलाए की इस दुख की घड़ी में आप उसे व्यक्ति के या उस व्यक्ति के परिवार के साथ और हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं|

कंडोलेंस मैसेज | Condolence Message in Hindi


1. मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर है,

यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता है,

हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि

दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें।


2. जीवन की यह एक सच्ची कहानी हैं,

मृत्यु एक दिन सबको आनी हैं !


3. जाने वाले कभी नहीं आते,

जाने वालों की याद आती है !


Condolence Message in Hindi
Condolence Message in Hindi

4. यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन है

और परिवर्तन एक नियम है

शरीर तो मात्र एक साधन है

इस दुःख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं !

दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि ! 


5. मैं जो महसूस कर रहा हूं 

वे शब्द वर्णन किए जा सकते नहीं,

मेरी प्रार्थना आपके और आपके परिवार के साथ है !

ईश्वर पवित्र आत्मा को शांति दें !


6. उनके (व्यक्ति का नाम) निधन से गहरा दुःख हुआ.

यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं.

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शन्ति दे और

परिजनों को बल प्रदान करें !


7. होनी को कौन टाल सकता हैं,

ईश्वर की इच्छा के सामने,

इंसान बेबस होता हैं,

आपकी माता जी की,

आत्मा को शन्ति मिले,

ईश्वर इस दुःख की घड़ी में,

आपको धैर्य और शक्ति दे |


8. इन आँसुओं को बह लेने दीजिये

दर्द में ये दवा का काम करते हैं

सीने में सुलग रहे हैं अँगारे जो

ये उन्हें बुझाने का काम करते हैं !


9. हालांकि कोई शब्द वास्तव में आपको खोने में मदद नहीं कर सकता है,
बस जानते हैं कि आप हर विचार और प्रार्थना में बहुत करीब हैं।


10. अकेले, अब बन जाना चाहिए
फिर भी, कोई भी व्यक्ति वास्तव में अकेला नहीं है;
जो लोग अब तक गूंज नहीं रहते हैं|
हमारे विचारों और शब्दों के भीतर,
और उन्होंने क्या किया है
हम क्या कर रहे हैं में बुना हुआ|

Condolence Message in Hindi
Condolence Message in Hindi

डेथ कोट्स | Death Quotes in Hindi

1. बात कड़वी मगर सच है,

मृत्यु ही जीवन का सत्य है।

ईश्वर पवित्र आत्मा को शांति दें !


2. एक सूरज था कि 

तारों के घराने से उठा,

आंख हैरान है क्या 

शख़्स ज़माने से उठा !

भावपूर्ण श्रद्धांजलि ! 


3. भगवान राम भी तो देवता होते हुए

संसार की इस नियति में बंधे रहे

उनके भी पिताश्री की मृत्यु हुई।

हम तो मात्र इन्सान है। 

Condolence Message in Hindi
Condolence Message in Hindi

4. यादों के साए में हमेशा रहे साथ

हर पल की जाए उनकी बात

जाने वालों को जिंदगी से कभी ना भूलें। 


श्रद्धांजलि मेसेज | Tribute Messages in Hindi

1. बात कड़वी मगर सच हैं,

मृत्यु ही जीवन का सत्य हैं।


2. यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं,

और परिवर्तन एक नियम है,

शरीर तो मात्र एक साधन है,

इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं।


Read More: Unseen Poem in Hindi with questions and answers


3. परिवार में हुई दुःखद घटना

के बारे में मुझे आज ही पता चला ।

सुन कर बहुत दुःख हुआ ।

ईश्वर आपको और परिवार वालों

को शक्ति और हिम्मत दे !


4. हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे.

नियति के आगे किसी की नहीं चली है,

इस बार उसने एक दिव्यात्मा को अपने चरण में शरण दी है,

उस दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्राप्त हो !

Condolence Message in Hindi
Condolence Message in Hindi

5. जब हम अपने जीवन में इस तरह,

के एक विशेष व्यक्ति को खो देते हैं,

समय रुकता प्रतीत होता है।

भगवान आपके पिताजी की आत्मा को शांति दे ,

हम सदैव आपके साथ रहेंगे !


6. दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो,

धैर्य और संतुलन रखिये,

समय आपको हारने नहीं देगा !  


7. यह खबर सुनने के लिए वास्तव में चौंकाने वाली है,

मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं।

आपकी माताजी की आत्मा को शांति मिले ।

हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं।


8. अच्छे लोगों को भगवान अपने पास जल्द बुला लेता

उन्हीहें अपने साथ  रखना चाहते हैं।

ऐसी दिवंगत आत्मा को सत-सत प्रणाम

ईश्वर इनकी आत्मा को मोक्ष प्रदान करे !


9. याद आता है वो प्यार जो उनकी,

हर डांट के पीछे छुपा रहता था,

याद आता है वो हर पल,

जो उनके साथ गुजारा था।


10. वक्त के साथ जख्म तो भर जायेंगे,

मगर जो बिछड़े सफर जिन्दगी में

फिर ना कभी लौट कर आयेंगे !


11. मैं आपको और आपके परिवार को हमारी,

गहरी और सबसे गंभीर संवेदना देना चाहता हूं

और आपके दादाजी की आत्मा को शांति दे !


12. फूलो जैसी ज़िंदगी वो शेर की तरह जीकर गया,

वादा किया था साथ निभाने,

का पर बीच मे ही साथ छोड़ दिया।


13. बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई

इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया !

Condolence Message in Hindi
Condolence Message in Hindi

14. मैं जो कह सकता हूं वह

यह घटना है,

मेरे विचार मेरी भविष्य की प्रार्थनाओं में होंगे !


15. अच्छे लोग दिलों में इस तरह उतर जाते हैं,

कि मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं।


Read More: XS S M L XL XXL XXXL Size Chart Full Form का मतलब क्या हैं?


Conclusion | Condolence Message in Hindi

प्राचीन समय में अधिकतर व्यक्ति कुछ समय निकालकर उसे परिवार के साथ थोड़ा समय बिताते थे ताकि उसे परिवार के गिले शिकवे दूर हो | लेकिन आज के इस समय में बहुत ही काम ऐसे परिजन या परिवार वाले हैं जो किसी व्यक्ति के चले जाने से जाकर भी नहीं आ पाते हैं|

आपको इस लेख में हमारे द्वारा यह बताया गया है कि आप किस प्रकार से शोक संदेश और श्रद्धांजलि मेसेज लिख सकते हैं | इस लेख में विस्तार के साथ कुछ ऐसे शोक संदेश से ही साझा किए हैं जिनको यहां से कॉपी करके आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कर सकते हैं|

1 thought on “Condolence Message in Hindi | शोक संदेश और श्रद्धांजलि मेसेज”

Leave a Comment