SSL Certificate Kya Hota Hai: भारत देश में बहुत ही कम ऐसे व्यक्ति हैं जिनको SSL Certificate के बारे में जानकारी हैं, हालांकि यदि देखा जाए तो पूरे भारत देश में लगभग 85% व्यक्ति SSL Certificate के बारे में जानकारी नहीं रखते हैं,
यदि आप भी इनमें से एक है लेकिन आप यह जानना चाहते हैं कि SSL Certificate Hota kya hai, तो आपको हमारे इस लेख में SSL Certificate से जुड़ी हुई बहुत सारी जानकारी विस्तार से मिलने वाली है।
जब आप इंटरनेट पर जाकर किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं, तो आपको उस Website की Links में HTTP या फिर HTTPS दिखाई देता है, क्या आप जानते हैं कि यह HTTPS और HTTP होता क्या है,
लेकिन आप इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं सकते हैं तो कोई बात नहीं आप इन दोनों के बारे में भी सही प्रकार से इस आर्टिकल में विस्तार से जानने वाले हैं, और आप इस आर्टिकल में यह भी जान पाएंगे कि SSL Certificate को किस प्रकार से Install क्या जाता हैं।

तो चलिए जानते हैं कि SSL Certificate Hota kya hai विस्तार से जान लेते हैं।
SSL Certificate क्या होता हैं?
यदि आप लंबे समय से यह जानने की कोशिश कर रही है कि SSL Certificate Hota kya hai, आपकी जानकारी के लिए बता दूं, SSL Certificate को Data File कहते हैं,
यह फाइल अधिकतर वेबसाइट के Webserver पर Host होती है, इस SSL Certificate Webserver और website पर विजिट कर रहे उपयोगकर्ता के बीच हो रही डाटा एक्सचेंज को Encrypted form में ट्रांसफर कर आता है।
जब कोई वेब उपयोगकर्ता और वेब सर्वर के बीच हो रहे Communication को Encrypted करने के कार्य को SSL का होता है, हालांकि यह SSL अधिकतर वेबसाइटों को पूरी तरह से सिक्योर रखता है और यूजर के लिए Encrypted करके Data प्रदान कराने का कार्य करता है।
SSL Certificate क्या है?
यह तो आप जान चुके हैं कि SSL Certificate को Data File भी कहा जाता है, और यह डाटा फाइल वेबसाइट के वेब सर्वर पर पर पूरी तरह से Host होती है,
हालांकि इस डाटा फाइल का इस्तेमाल अधिकतर वेब डेवलपर अपनी वेबसाइट को सुरक्षित रखने के लिए करते हैं, हालांकि यह SSL Certificate किसी वेबसाइट उपयोगकर्ता को Http में या फिर HTTPS में Convert करने का कार्य करता है।
लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि जब आप किसी वेबसाइट के URL में Http को देखते हैं तो यह वेबसाइट बहुत ही कम Secure मानी जाती हैं,
लेकिन वही जब आप किसी वेबसाइट के URL में HTTPS को देखते हैं तो यह वेबसाइट पूरी तरह से आपके लिए सुरक्षित है, इसलिए SSL को Secure Sockets Layer कहते हैं।
SSL Certificate को किस प्रकार से Install करे?
यदि आप अपने लिए एक ऑफिशियल वेबसाइट बना रहे हैं तो आपको अपनी इस ऑफिशियल वेबसाइट में SSL Certificate का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, लेकिन आपको यह नहीं पता है
SSL Certificate को किस प्रकार से Intstall किया जाता हैं, तो आपको हमारे द्वारा लिखे हुए कुछ स्टेप्स का पालन करना होगा आप आसानी के साथ अपनी ऑफिशियल वेबसाइट में SSL Certificate Install कर पाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Digicert SSL Certificate की एक ऑफिशियल वेबसाइट है जोकि हर वेब डेवलपर के लिए SSL Certificate Provide कराने का कार्य करती है,
लेकिन आपने जिस सर्वर के लिए अपना CRS बनाया है, उस SSL Certificate फाइल को आप किसी प्रोग्राम में सेव कर सकते हैं, अब यह SSL Certificate File आपको अपने ही किसी रजिस्ट्रेशन मेल पर देखने को मिल जाएगा।
- अब आपको अपना Window Start Menu को ओपन करने की आवश्यकता है।
- जैसे ही आप इस Window Start Menu को ओपन करते हैं तो आपके सामने यहां पर इंटरनेट इंफॉर्मेशन सर्विस लिख कर इसे ओपन करना होगा।
- अब आपको IIS के manager में Connection Menu Tree दिखाई देगा।
- अब आपको इस Connection Menu Tree में Server के नाम पर क्लिक करने की आवश्यकता है।
- जैसे ही आपको सरवर का नाम मिले जाता है आप उसे सेलेक्ट करें।
- Home Page पर IIS Selection में आपको सर्वर Certificate पर Double Click करने की आवश्यकता है।
- अब आपको सर्वस एडवोकेट पेज पर एक्शन मैनु में Complete Certificate Request Link पर क्लिक करने की आवश्यकता है।
जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं उसके बाद आपको Specify Certificate Authority Response Page पर information add करके क्लिक करने की आवश्यकता है।
जैसे ही आप Specify Certificate Authority Response Page को ऐड करते हैं अब आपका SSL Certificate पूरी तरह से Install हो चूका है।
SSL की Expiry कैसे Check करें?
यदि आपने इस लेख को सही प्रकार से पड़ा है तो आप अब तक यह जान चुके होंगे कि SSL Certificate क्या होता है, और SSL Certificate को किस प्रकार से इंस्टॉल किया जाता है
अब आपको यह जानने की जरूरत है कि SSL Certificate की Expiry कैसे चेक करते हैं, SSL Certificate की एक्सपायरी चेक करने के लिए आपको अपनी वेबसाइट को ओपन करने की आवश्यकता है।
अब आपको अपनी वेबसाइट के URL Address में उपलब्ध Padlock पर Click करने की आवश्यकता है जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने Padlock Box में Certificate Prompt में Valid Option दिखाई देता है
इसके बाद आप इस Valid के ऑप्शन को सेलेक्ट करें, जब आप इस Valid के तन को सेलेक्ट करते ही Certificate Icon के Beside में Expiration Date होगा, अब आप इस Expiration Date में SSL Certificate Expiry को चेक कर सकते हैं।
SSL Certificate कहा से खरीद सकते हैं?
जब आपने इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ा है तो आप अब तक यह जान चुके होंगे कि SSL Certificate क्या होता है, इसको किस प्रकार से इंस्टॉल किया जाता है,
अब आपको यह जानना है कि SSL Certificate कहा से खरीद सकते हैं, यदि SSL Certificate को खरीदना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन भी आसानी के साथ खरीद सकते हैं क्योंकि बहुत सारी Website Free SSL Certificate को Buy करती है, जैसे कि-
- Hubspot
- Let’s Encrypt
- Comodo
- Cloudflare
- SSL for Free
- Godaddy
- GogetSSL
- Instant SSL
- SSL.Com
SSL Certificate For Free Tricks
- SSL for Free
- Cloudflare Free SSL
- Free SSL
- ZoreSSL Free SSL
- Let’s Encrypt
- SSL Certificate
Further reading
- Call Transfer कैसे करे
- Nifty 50 Kya Hai in Hindi
- Commodity Trading क्या है?
- HTTPS क्या है, HTTPS कैसे काम करता है
SSL Certificate क्या होता हैं? FAQs
SSL का Full From क्या होता है?
SSL का Full From Secure Socket Layer होता है।
SSL की कीमत क्या होती हैं?
आपको online SSL लगभग 699 से 4000 तक मिल सकता है।
निष्कर्ष
यदि आपने हमारे द्वारा लिखा हुआ यह लेख सही प्रकार से पढ़ा है, तो आप अब तक यह जान चुके होंगे कि SSL Certificate Hota kya hai,
SSL Certificate को किस प्रकार से Install किया जाता है, SSL की कीमत कितनी होती है, लेकिन यह सभी जानकारी आपको केवल तभी मिल सकती है जब आप बहुत ही ध्यान पूर्वक इस लेख को पढ़ते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा हुआ यह लेख आपको बहुत ज्यादा पसंद आया होगा, यदि आप इस लेख को सही प्रकार से पढ़ते हैं तो आपको SSL Certificate के बारे में बहुत जानकारी हो जाएगी,
यदि आपको अब तक सब कुछ समझ आ चुका है तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ साझा कर सकते हैं लेकिन यदि आपकी इसलिए को लेकर कोई भी शिकायत है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के जरिए बता सकते हैं।