मोदी के बेटे का नाम क्या है? जानिए 100% सही जानकारी

मोदी के बेटे का नाम क्या है: नरेंद्र मोदी भारत देश के प्रधानमंत्री हैं यह हीराबेन के तीसरे बेटे हैं | नरेंद्र मोदी ने अपना पूरा परिवार त्याग कर देश की सेवा में अपने आप को डाल दिया है |

लेकिन अपनी मां के साथ संबंध बनाए रखे थे | जब कभी नरेंद्र मोदी को मौका मिलता था वह अपनी मां के साथ कुछ पल बिताया करते थे|

नरेंद्र मोदी जी की मन हीराबेन का 100 साल की उम्र में निधन हो गया था | नरेंद्र मोदी जी की मां सत्ता की चमक दमक से पूरी तरह दूर रहती थी और अपनी प्राइवेट जिंदगी की रही थी |

नरेंद्र मोदी जी का पूरा परिवार आज भी अपनी प्राइवेट जिंदगी जी रहा है वह सत्ता की चमक धमक से पूरी तरह दूर रहना पसंद करते हैं|

नरेंद्र मोदी जी का जन्म तत्कालीन मुंबई राज्य के महेसाना जिला स्थित वडनगर गांव में हुआ था इनकी माता का नाम हीराबेन मोदी था और पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी था | मोदी जी का जन्म एक साधारण परिवार 17 सितंबर 1950 को हुआ था|

नरेंद्र मोदी जी के 6 भाई बहन हैं सोमाभाई मोदी, अमृत मोदी, नरेंद्र मोदी, यसोदाबेन, पहलाद मोदी और पंकज मोदी | मोदी जी के भाई आज भी अपना जीवन सामान्य तरीके से बता रहे हैं|

यह किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े हुए नहीं है इसी कारण भारत देश में आज भी मोदी जी के परिवार को हर कोई व्यक्ति सैल्यूट करता है|

इस लेख में आपको मोदी जी से जुड़े हुए बहुत सारे सवालों के जवाब में लेने वाले हैं क्योंकि आज भी बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं जो कि मोदी जी के पारिवारिक जीवन के बारे में बहुत ही कम जानकारी रखते हैं|

यदि आप भी मोदी जी के पारिवारिक जीवन की बहुत कम जानकारी रखते हैं तो आपको पता होना चाहिए क्योंकि यह भारत देश के प्रधानमंत्री हैं|

नरेन्द्र मोदी कौन है? – Who is Narendra Modi

Table of Contents

नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री हैं इन्होंने भारत के प्रधानमंत्री की शपथ पहली बार 26 में 2014 को ली थी और 2019 में दोबारा भारी बहुमत के साथ चुनकर आए और यह भारत के द्वारा प्रधानमंत्री बने | नरेंद्र मोदी जी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है|

मोदी के बेटे का नाम क्या है
मोदी के बेटे का नाम क्या है

नरेंद्र मोदी जी का जन्म तत्कालीन मुंबई राज्य के महेसाना जिला स्थित वडनगर गांव में 17 सितंबर 1950 को हुआ था |

नरेंद्र मोदी जी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं तथा भारत देश के प्रेजेंट प्रधानमंत्री हैं | नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनने से पहले 13 वर्ष तक गुजरात के प्रधानमंत्री के तौर पर रह चुके हैं|

नरेंद्र मोदी जी का मोबाइल नंबर क्या है?

भारत देश के प्रधानमंत्री श्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने देश की समस्याओं को सुलझाने के लिए बहुत सारे हेल्पलाइन नंबर साझा किए हैं|

ताकि भारत देश की जनता की परेशानी सुनी जा सके | नरेंद्र मोदी जी के द्वारा व्हाट्सएप नंबर, मोबाइल नंबर, हेल्पलाइन नंबर साझा किए हैं|

इन सभी सुविधाओं के माध्यम से आप भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं |

यहां से आपको आपकी सभी परेशानियों का समाधान आसानी के साथ मिल सकता है। यदि किसी व्यक्ति ने आपके साथ कुछ गलत किया है तो आप इन व्हाट्सएप नंबर, मोबाइल नंबर के जरिए अपनी शिकायत पहुंचा सकते हैं|

पताAddressNumber
पीएमओ कार्यालय फैक्स पताPMO Office Fax Address+91-11-23016857
पीएमओ कार्यालय संपर्क नंबरPMO Office Contact Number+91-11-23012312
नरेंद्र मोदी का फैक्स नंबरNarendra Modi’s Fax Number+91-11-23015603
नरेंद्र मोदी का संपर्क नंबरNarendra Modi’s Contact Number+91-11-23012312
नरेंद्र मोदी का फ़ोन नंबरNarendra Modi’s Phone Number+91-11-23018668
नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत नंबरNarendra Modi’s Personal Number+91-11-23018939
पीएमओ कार्यालय की शिकायत संख्याPMO Office Complaint Number+91-11-23012312
पीएमओ हेल्पलाइन टोल फ्री नंबरPMO Helpline Toll-Free Number+91-1800-11-0031
नरेंद्र मोदी की शिकायत संख्याNarendra Modi’s Complaint Number+91-11-23018939
माननीय पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बातचीतInteract with Honorable PM Narendra Modi————

नरेंद्र मोदी जी के बेटे का क्या नाम है?

भारतीय प्रधानमंत्री मोदी जी की कोई भी संतान नहीं है क्योंकि यह एक संन्यासी व्यक्ति है। नरेंद्र मोदी जी ने देश और समाज की सेवा के लिए अपना पूरा परिवार त्याग दिया हैं | नरेंद्र मोदी जी की विवाह महज 18 वर्ष की आयु में हो गया था|

नरेंद्र मोदी जी शादी के कुछ दिनों के बाद ही संन्यास लेकर हिमालय चले गए थे और मोदी जी भारत के पूर्वी हिस्से के पहाड़ियों एवं मठों में अपना जीवन पूरी तरह व्यतीत करने लगे | और कुछ सालों के बाद मोदी जी ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली थी|

नरेंद्र मोदी जी के कितने बच्चे हैं?

नरेंद्र मोदी जी को देश प्रेम होने के कारण उन्होंने अपना पूरा परिवार छोड़ दिया था और अपने आप को देश की सेवा के लिए लगा दिया था नरेंद्र मोदी जी के कोई भी बच्चे नहीं है। लेकिन वह पूरे भारत को अपना परिवार मानते हैं|

नरेंद्र मोदी जी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी?

पूरा नामनरेन्द्र दामोदरदास मोदी
जन्म तारीख17 सितम्बर, 1950
जन्म स्थानवड़नगर, गुजरात
माता का नामहिराबेन मोदी
पिता का नामदामोदर दास मूलचंद मोदी
बहन का नामवासंतीबेन हसमुख लाल मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सोशल मीडिया एड्रेस क्या है?

यदि आप अपना सुझाव या शिकायत नरेंद्र मोदी जी तक पहुंचाना चाहते हैं तो आप उनके सोशल मीडिया पोर्टल के जरिए पहुंच सकते हैं|

क्योंकि नरेंद्र मोदी जी बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जुड़े हुए हैं जहां पर वह अपने सभी देशवासियों के पास संदेश भेजते रहते हैं|

फेसबुकfacebook.com/narendramodi
यूट्यबyoutube.com/user/narendramodi
इंस्टाग्रामinstagram.com/narendramodi
ट्विटरtwitter.com/narendramodi
गूगल प्लसplus.google.com/+NarendraModi

नरेंद्र मोदी के पिता का फोटो

आपने कभी नरेंद्र मोदी जी के पिताजी का फोटो नहीं देखा है तो इसमें ज्यादा परेशानी की कोई बात नहीं है क्योंकि आज भी बहुत सारे ऐसे भारतीय लोग हैं |

जिन्होंने पहले कभी नरेंद्र मोदी जी के पिताजी का फोटो नहीं देखा है यदि आप फोटो नरेंद्र मोदी जी के पिताजी का देखना चाहते हैं तो हमने नीचे की ओर साझा किया है जो की बहुत समय पुराना है|

मोदी के बेटे का नाम क्या है
मोदी के बेटे का नाम क्या है

More to ask | मोदी के बेटे का नाम क्या है?


Read More: बॉय नाम लिस्ट इन हिंदी A to Z | Baby Boys Name in Hindi

Q. मोदी जी का असली नाम क्या है?

A. मोदी जी का असली नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है लेकिन भारत देश में इन है नरेंद्र मोदी जी के नाम से पहचानते हैं|


Q. नरेंद्र मोदी के कितने बच्चे हैं?

A. भारत देश में आज भी कुछ लोगों का यह सोचना है कि नरेंद्र मोदी जी के कितने बच्चे हैं लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि नरेंद्र मोदी जी का कोई भी बच्चा नहीं है |

क्योंकि नरेंद्र मोदी जी ने कम उम्र में ही अपने परिवार से सन्यास ले लिया था और वह अपना परिवार छोड़कर चले गए थे|


Q. नरेंद्र मोदी जी कौन सी जाति से आते हैं?

A. भारत देश में प्राचीन काल से ही धर्म जातियां की तुलना की जाती है अधिकतर लोग आज भी मोदी जी की जाति को लेकर गूगल पर खोज करते रहते हैं कि मोदी जी की जाति कौन सी है तो मोदी जी घांची-मोढ (तेली) समुदाय से ताल्लुक रखते हैं|


Q. नरेंद्र मोदी जी की माता का क्या नाम है?

A. नरेंद्र मोदी जी की माता का नाम हीराबेन दामोदरदास मोदी है|


Q. नरेंद्र मोदी जी की पत्नी का नाम क्या है?

A. नरेंद्र मोदी जी की पत्नी का नाम श्रीमती यशोदाबेन मोदी है|


Q. नरेंद्र मोदी जी की मां की उम्र क्या थी?

A. नरेंद्र मोदी जी की मां की उम्र 100 वर्ष की हो चुकी थी|


Q. नरेंद्र मोदी जी के पिता का क्या नाम था?

A. नरेंद्र मोदी जी के पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद दास मोदी था|


Q. मोदी जी का जन्म कब हुआ था?

A. मोदी जी का जन्म 17 सितंबर 1950 में हुआ था|


Q. मोदी जी का जन्म कहां पर हुआ था?

A. नरेंद्र मोदी जी का जन्म गुजरात के वडनगर में हुआ था|


Q. मोदी जी की पार्टी का क्या नाम है?

A. मोदी जी की पार्टी का नाम भारतीय जनता पार्टी है|


Q. नरेंद्र मोदी जी की शिक्षक कितनी है?

A. नरेंद्र मोदी जी ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है|


Q. नरेंद्र मोदी जी की सैलरी कितनी है?

A. प्रेजेंट टाइम में नरेंद्र मोदी जी भारत देश के प्रधानमंत्री हैं जो व्यक्ति भारत देश का प्रधानमंत्री होता है उसे व्यक्ति की सैलरी 1.6 लख रुपए होती है|


Q. नरेंद्र मोदी जी का गोत्र क्या है?

A. कुछ रिपोर्ट के अनुसार मोदी जी तेली समुदाय जाति से आते हैं | नरेंद्र मोदी जी का गोत्र मोदी है|


Conclusion | Who is Narendra Modi

हमारे द्वारा साझा की गई सामग्री आपको यह जानकारी साझा करती है कि मोदी जी के बेटे का क्या नाम है और मोदी जी के परिवार में कितने लोग हैं |

क्योंकि आज भी बहुत सारे भारतीय लोगों को मोदी जी के बारे में अधिक ज्ञान नहीं है | इसलिए आज हमने मोदी जी के साथ जोड़कर यह लेख तैयार किया है|


2 thoughts on “मोदी के बेटे का नाम क्या है? जानिए 100% सही जानकारी”

Leave a Comment